World Tourism Day 2022: भारत देश के इतिहास, प्राकृतिक सौंदर्य और पौराणिक चीजों के लिए प्रचलित है. जिसे देखने और सीखने लोग दूर-दूर से खींचे चले आते हैं, ऐसे में टूरिज्म सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना महामारी के बाद इस इंडस्ट्री में काफी अच्छा उछाल आया है. अगर आप घुमने-फिरने के शौकीन हैं तो टूरिज्म सेक्टर अच्छी जॉब के साथ आपके पैशन और करियर बनाने में रखने में आपकी मदद कर सकता है.

टूरिज्म सेक्टर में सफलता पाने और करिअर की ऊंचाइयों को हासिल करने के टिप्स :

•      12वीं के बाद छात्र टूरिज्म सेक्टर में करियर बना सकते है:  इसके लिए किसी भी फॉरेन लैंग्वेज या फिर अंग्रेजी भाषा पर कमांड होना जरूरी है. इतिहास, कल्चर, आर्किटेक्चर आदि का जानकारी इस कोर्स के जरिये कामयाबी दिलाने में मदद करेगा.

•      क्या है टूरिज्म मैनेजमेंट:

टूरिज्म मैनेजमेंट एक कोर्स है. जिसके अंतर्गत टूरिज्म बिजनेस को संभालना, टूरिज्म यूनिट को डवलप करना, क्षेत्र में सही मैनेजमेंट और कस्टमर सैटिस्फेक्शन से जुड़ी बातों पर विस्तार से बताया जाता है. इसकी एग्जाम में टूरिज्म मैनेजमेंट, टूरिज्म कल्चर और हिस्ट्री से जुड़े सवाल आते हैं.

•      टॉप यूनिवर्सिटीज ऑफ टूरिज्म:

इस कोर्स कि शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुई. यह कोर्स अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, ग्वालियर में आईआईटीटीएम इंस्टीटयूट(IITTM), जीवाजी यूनिवर्सिटी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी और देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) इंदौर,राजस्थान की उदयुपर यूनिवर्सिटी, जोधपुर यूनिवर्सिटी और हिमाचल प्रदेश से लेकर तमिलनाडु की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज से टूरिज्म कोर्स किया जा सकता है.

•      टूरिज्म सेक्टर में जॉब:

इस कोर्स से आप राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर कदम रख सकतें है. आप एयरपोर्ट, होटल्स, मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इंटरप्रेन्योर भी बन सकते है, कम इनवेस्टमेंट में इस काम की शुरुआत कर सकते हैं. आप खुद की ट्रेवल एजेंसी, रेस्टोरेंट या प्रोफेसर बन सकते हैं. आजकल कई ट्रेवल एजेंसी टूरिज्म कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को हायर करती हैं.

•      शॉर्ट टर्म कोर्स भी है विकल्प :

इसमें शॉर्ट टर्म कोर्स भी उपलब्ध हैं. डिपलोमा कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है.

•      कैसे मिलेगी सफलता :

टूरिज्म में सफलता पाने के लिए अपनी कम्यूनिकेशन स्किल और बिहेवियर पर ध्यान देना जरूरी है. प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद आप ट्रेवल एजेंसी या ट्रेवल कंपनी में इंटर्नशिप करके एक्सपीरियंस बढ़ा सकते हैं. आप कई ट्रेवल कंपनियों से अनुभव लेकर ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर, टूरिस्ट गाइड, कस्टमर सर्विस मैनेजर और ट्रेवल एंड टूरिज्म कंसल्टेंट के तौर पर जॉब कर सकते हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-