रायपुर. आज का पंचांग दिनांक 18.02.2021 शुभ संवत 2077 शक 1942 सूर्य उत्तरायन का माघ मास शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि प्रातः को 08 बजकर 18 मिनट तक दिन गुरूवार भरणी नक्षत्र रात्रि को 02 बजकर 54 मिनट तक आज  चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दोपहर 01 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 10 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष –

अफवाह के कारण मानसिक चिंता आपको भी उत्तम स्वास्थ्य का अनुभव होगा व्यवसाय से जुड़े लोगों को यह समय आर्थिक लाभ दिलाने वाला हो सकता है.

उपाय

ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

मूली का दान करें..

सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

वृषभ –

व्यवसाय के नये स्त्रोंत खुलेंगे शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ अफवाह के कारण मानसिक चिंता.

उपाय

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

माँ महामाया के दर्शन करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

मिथुन –

आलस्य तथा भ्रम से हानि निर्णय में विलंब या भ्रम कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि.

उपाय

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

हनुमानजी की उपासना करें..

कर्क –

कार्यशैली से आपके काम आसानी से हो जायेंगे घरेलू स्थिति से मानसिक कष्ट दिन सुखगवार.

उपाय

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

माँ महामाया के दर्शन करें…

सिंह –

व्यापार से जुडे लोगों को नए अनुबंध प्राप्त होने का योग बन रहा है. अपने योजनार्गत ढांचे में परिवर्तन करना होगा जिसके लिए सलाह है. कि उत्साह बनाये रखें किसी भी काम में अधीरता न बरतें.

उपाय

अपने आप को अपडेट रखें तथा इसके लिए लगातार पढ़ते रहें

गुरू के मंत्रों का जाप तथा बेसन के लडू का भोग लगायें…

कन्या –

प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में सफलता यात्रा के दौरान विवाद या चोट की संभावना बिजनेस में अकस्मात धन हानि.

उपाय-

ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें…

हठधर्मिता से बचें, रस्मों का उचित पालन करें….

चावल…दूध का दान करें…..

तुला –

प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में सफलता यात्रा के दौरान विवाद या चोट की संभावना प्रवास के दौरान महत्वपूर्ण कार्य की संभावना.

उपाय-

ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें…

हठधर्मिता से बचें, रस्मों का उचित पालन करें….

चावल…दूध का दान करें…..

वृश्चिक –

सफलता की प्राप्ति ज्ञान संबंधित छोटे प्रवास से लाभ पारिवारिक सुख में एवं घरेलू सुविधा में वृद्धि.

उपाय –

ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….

कन्या को मीठा या केला खिलायें….

चापलूस लोगों से दूर रहें….

धनु –

धैर्यहीन तथा अविश्वासी विवाद की स्थिति मानसिक अशांति एवं शारीरिक कष्ट यात्रा के दौरान मौसम या जल से कष्ट की संभावना.

उपाय –

उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…

दूध, चावल का दान करें…

मकर –

सामाजिक प्रतिष्ठा सुखद पारिवारिक स्थिति नौकरी में पदोन्नति उदर विकार से कष्ट.

अतः शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए –

‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

कुंभ –

साधु-संतो तथा गुरूजनों का साथ मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद.

उपाय करें….

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

हनुमानजी की उपासना करें..

मीन –

आप में अद्भुत कार्य क्षमता दिखाई देगी आपके कार्य को एक नया पड़ाव देने में सफल होगा विधिवत प्रयासों के माध्यम से आगे बढना सही रहेगा.

उपाय

शंकरजी में जल से अभिषेक कर चीनी का दान करें…

पिता या पितातुल्य व्यक्ति को वस्त्र भेट करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिश्चार्य