रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस वैसे तो 20 नवंबर को मनाया जाता है, लेकिन भारत समेत कई ऐसे देश हैं, जो अलग से भी अपना बाल दिवस मनाते हैं. भारत में बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के मौके पर मनाया जाता है. जिसमें देशभर में बच्चों के लिए विभिन्न आयोजन होते हैं.

इसी तरह से अन्य देशों में भी बाल दिवस मनाया जाता है.

इन देशों में बाल दिवस मनाने की तारीख

भारत- 14 नवंबर

पाकिस्तान- 20 नवंबर

मेक्सिको- 30 अप्रैल

नाइजीरिया – 27 मई

चीन- 1 जून

जर्मनी- 1 जून

पुर्तगाल- 1 जून

रोमानिया-1 जून

न्यूजीलैंड- मार्च के पहले रविवार को

ऑस्ट्रेलिया- जुलाई के पहले रविवार को

पेरू- 17 अगस्त

कनाडा – २० नवंबर

इजरायल- 19 अक्टूबर

इस तरह से चीन, जर्मनी, पुर्तगाल, रोमानिया 1 जून को अपने देश में बाल दिवस मनाते हैं. बाल दिवस बच्चों को समर्पित एक दिन है.