मोहाली। पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर 9 मई की शाम को धमाका हुआ. इस ब्लास्ट से सभी दहल उठे. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. पूरी बिल्डिंग को उड़ाने की जो साजिश थी, वो कामयाब नहीं हो सकी. इधर लगातार जांच जारी है और इस जांच से NIA भी जुड़ गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट किया था कि किसी को भी राज्य में शांति-व्यवस्था खराब नहीं करने दिया जाएगा और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. इधर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता रहे जानेमाने कवि डॉ कुमार ने भी इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ये सब तो होना ही था, सब पहले से तय था.
कुमार विश्वास ने जर्नलिस्ट एलपी पंत के ट्वीट पर किया था री-ट्वीट
सीनियर जर्नलिस्ट एलपी पंत के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि ‘कित्ते भोले हो पंत जी…ये सब होना तो पहले से ही दहेज में तय हो गया था। दिल्ली में अलग तरह के साले-साढ़ू हैं, इधर तो परदेस वाले साले-साढ़ू हैं.’ बता दें कि पत्रकार एलपी पंत ने ट्वीट किया था- ‘हिमाचल में खालिस्तानी झंडा और अब पंजाब में पहली बार रॉकेट के जरिए आतंकी हमला. चिंतित तथ्य- हमला खुफिया विभाग के दफ्तर पर हुआ है. जाहिर है कि हमलावर बेखौफ हैं. पंजाब सरकार को अपना हनीमून पीरियड खत्म कर इस हमले को मामूली बताने की सोच से बाहर निकलकर जांच का दायरा खोलना चाहिए.’ कुमार विश्वास ने इसी ट्वीट का जवाब दिया था.
ट्विटर यूजर्स ने कुमार विश्वास के लिए मजे
इधर कुमार विश्वास की बात पर कई ट्विटर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया. एक यूजर हिमांशु ने लिखा- ”जनता को कितना भोला समझ रहे हैं कवि महोदय, कोई भी सरकार अपनी साख खराब करने के लिए खुद के राज्य में ये सब नहीं करवाएगी लेकिन अपोजिशन यानी भाजपा सरकार तो सरकार को बदनाम करने की कोशिश जरूर करेगी, काफी निराले देशभक्त हैं आप…’ वहीं राजेश नाम के शख्स ने कहा- ‘विश्वास जी, मुझे इस बार पूरा विश्वास है कि आपका राज्यसभा टिकट ऐसे ही ट्वीट कर पक्का हो जाएगा’. वहीं संजय जिंदल नाम के यूजर ने लिखा, ‘अंगूर नहीं मिला तो खट्टा…’ सतीश नाम के यूजर ने लिखा ‘सुना है आपके पास तमाम सबूत थे, पंजाब पुलिस को सौंपा क्यों नहीं ?’
मोहाली विस्फोट में खालिस्तान समर्थक तत्वों की संलिप्तता का संदेह
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों को सोमवार को मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा मुख्यालय पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड (आरपीजी) हमले में खालिस्तान समर्थक तत्वों के शामिल होने का संदेह है. सूत्रों ने खुफिया जानकारी के हवाले से बताया कि हमले का मास्टरमाइंड बब्बर खालसा का आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि माना जाता है कि रिंडा पाकिस्तान में छिपा हुआ है और राज्य में आतंकवादी गतिविधियों के लिए पंजाब में खालिस्तान समर्थक तत्वों को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहा है. सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस इन खालिस्तानी तत्वों का इस्तेमाल अमेरिका, जर्मनी और कनाडा जैसे विभिन्न देशों में कर रही है.
ये भी पढ़ें: HoneyTrap: दुश्मन देश के हनीट्रैप में फंसा इंडियन एयरफोर्स का जवान, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा था ?
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मैंने कई बार कहा था कि अलगाववादी संगठनों और देश से बाहर की ताकतों का साथ मत ले, लेकिन तब उसने कहा था कि सब हो गया है, तू चिंता मत कर. केजरीवाल ने कहा था कि कैसे सीएम बनेगा, उसके पास इसका भी फॉर्मूला तैयार है. कुमार विश्वास ने आगे कहा कि या तो सीएम बनेगा या पपेट बना लेगा. एक दिन मुझसे कहता है कि मैं पंजाब का सीएम बनूंगा, मैंने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश को तोड़ रही हैं तो कहता है कि तो क्या हुआ नहीं तो मैं स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा.
ये भी पढ़ें: शिक्षकों का बेशर्म लंच ब्रेक: थाली के लिए धक्कामुक्की करते नजर आए पंजाब के शिक्षक, वीडियो वायरल
अमेरिका द्वारा छोड़े गए RPG पर तालिबान ने किया था कब्जा
पंजाब पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट के अनुसार, आरपीजी अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए आरपीजी के समान था और एजेंसियों को संदेह है कि यह तालिबान से पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों द्वारा खरीदा गया हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी सेना ने पिछले साल अफगानिस्तान छोड़ने पर आरपीजी को बड़ी संख्या में छोड़ दिया था और तालिबान ने उन्हें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों को बेच दिया था. सुरक्षा-व्यवस्था के अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा आरपीजी का इस्तेमाल करना सुरक्षा बलों के लिए चिंता का विषय है. हाल ही में हरियाणा पुलिस ने करनाल के पास एक टोल प्लाजा से 4 खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने खुलासा किया था कि रिंडा पाकिस्तान से ड्रोन का इस्तेमाल कर पंजाब में ड्रग्स और हथियार गिरा रहा था. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से जुड़े ऐप्स, वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जो पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की पूरी कोशिश कर रहा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक