स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है, जिससे जो मदद हो सकती है वो मदद कर रहा है, ऐसे में अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विशेष प्लान बनाया है जिसके तहत वो आईपीएल के दौरान अपने कुछ विशेष पारियों में इस्तेमाल करने वाले बल्ला, पैड, ग्लव्स की नीलामी करने की योजना बना रहे हैं, जिससे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए फंड जुटाया जा सके।

 

इसके लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने साल 2016  में आईपीएल मैच के दौरान रॉयल चैलैंजर्स बंग्लुरू के लिए जिस बल्ले से शतक बनाया था, उसकी नीलामी का भी प्लान बना रहे हैं। इसके अलावा गुजरात लॉयन्स के खिलाफ खेले गए मैच में इस्तेमाल किए गए ग्लव्स, और टी शर्ट को भी नीलाम करने की योजना है, कोहली-डिविलियर्स की शतकीय पारी से रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू ने इस मैच में तीन विकेट पर 248 रन का बड़ा स्कोर बनाया था, इस मैच को टीम ने 144 रन से जीता भी था।

 

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में चैट के दौरान विराट कोहली से एबीडिविलियर्स ने कहा हमने एक साथ कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, गुजरात लॉयन्स के खिलाफ साल 2016 के आईपीएल का वो खास मैच था, जिसमें मैंने 129 का स्कोर किया था, और आपने भी 100 के करीब स्कोर किया था, ऐसा हमेशा नहीं होता है, जब दो बल्लेबाज क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में शतक लगाएं, ये मेरे लिए यादगार है।

इसके आगे एबी ने कहा मैं सोच रहा था कि हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ इस जंग में कैसे मदद कर सकते हैं, इसलिए मैंने आपको उस मैच में इस्तेमाल किए हुए बल्ले को लाने के  लिए कहा था, मेरे पास अब भी वो शर्ट है मैं अपने बल्ला, शर्ट, दस्ताने और आपके बल्ले के अलावा दस्तानों को नीलाम करना चाहूंगा, इससे बडी़ रकम जुटा सकते हैं। हम इसकी ऑनलाइन नीलामी कर सकते हैं, जिससे दोनों ही देशों में जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम करने में मदद कर सकते हैं।

 

एबी डिविलियर्स के इस सुझाव पर विराट कोहली ने कहा ये शानदार विचार है, आप भारत में भी मदद करना चाहते हैं, जहां बड़ी संख्या में आपके प्रशंसक हैं, ये काफी खास होगा, उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि मैं एक सीजन में इतने रन बना सकता हूं,मैंने उस साल के ज्यादातर चीजों को संभाल कर रखा है। इस परोपकार के लिए मैं कुछ भी देने को तैयार हूं।