स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला खेला जा रहा जा रहा है, मैच डे-नाइट टेस्ट मैच है आज मैच का दूसरा दिन है, जहां टीम इंडिया मजबूत पोजिशन पर है।

टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली, विराट कोहली ने 194 गेंद में 136 रन की पारी खेली, जिसमें 18 चौके लगाए।

डे-नाइट टेस्ट में शतक का रिकॉर्ड

विराट कोहली डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाते ही  पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ा है।

बतौर कप्तान पोंटिंग को भी छोड़ दिया पीछे

बतौर कप्तान विराट कोहली का तो कमाल जारी है, लगातार कुछ न कुछ कारनामा कर रहे हैं, विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाते ही अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा किया, और इसके साथ ही बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया,  विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बतौर कप्तान ये 20वां शतक है, और इसके साथ ही इस मामले में कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है तो वहीं दूसरी ओर बतौर कप्तान अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में कोहली साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ से पीछे हैं। ग्रीम स्मिथ के नाम बतौर कप्तान 25 टेस्ट शतक हैं।

इस मामले में पोंटिंग की बराबरी

टेस्ट क्रिकेट में जहां विराट कोहली ने बतौर कप्तान कमाल करके रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट, टेस्ट, वनडे और टी-20 में विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान टोटल 41 शतक हैं तो वहीं रिकी पोंटिंग के नाम भी इतने ही शतक हैं।