स्पोर्ट्स डेस्क– भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं, कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बल्लेबाजी की दुनिया दीवानी है। उनकी फिटनेस, कप्तानी सबकुछ शानदार है। बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। और अब क्रिकेट के इस सुपरस्टार के नाम की सिफारिश खेल के बड़े सम्मान के लिए किया गया है। क्रिकेटर्स में ये सम्मान सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को मिला है, एक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और दूसरे हैं महेंन्द्र सिंह धोनी, और अब विराट कोहली के नाम की सिफारिश की गई है।

राजीव गांधी खेल रत्न के लिए इन नामों की सिफारिश

दरअसल खेल के सबसे बड़े सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से भारोत्तोलक मीराबाई चानू और विराट कोहली के नाम की सिफारिश की गई है। और अब अगर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सेलेक्शन कमेटी की इस सिफारिश को मान लेते हैं तो वो ये खिताब पाने वाले देश के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।

विराट कोहली की कप्तानी में जहां टीम इंडिया ने कई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, उनकी बल्लेबाजी भी जानदार रही है, कई रिकॉर्ड कोहली ने बनाए हैं और कई पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किए हैं, तो वहीं दूसरी ओर पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान 48 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने के चलते मीराबाई के नाम की सिफारिश की गई है। इसके अलावा मीराबाई ने इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। चोटिल थीं इसलिए एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकीं।

कोहली के नाम की पहले भी हो चुकी है सिफारिश

बीसीसीआई ने साल 2016 और 2017 में भी विराट कोहली के नाम की सिफारिश इस खेल पुरस्कार के लिए किया था, लेकिन साल 2016 में साक्षी मलिक, पीवी सिंधू, और दीपा करमाकर को रियो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए चुन लिया गया था, पिछले साल हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह और पैरा एथलीट देवेंन्द्र झझारिया को ये पुरस्कार दिया गया था। विराट कोहली उन चुने हुए खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने इस अवॉर्ड से पहले पद्म श्री पुरस्कार साल 2017 में हासिल किया।