संजीव शर्मा. कोंडागांव. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 13 साल के दीपेश ने जुगाड़ से ड्रोन बनाया है. गांव के लोग भी उसके इस टैलेंट को देखकर हैरान है.
कोण्डागांव जिले के ग्राम करारमेटा माध्यमिक शाला के दीपेश ने बताया कि उसने घर के ऊपर से हेलिकाप्टर को उडता देख ठान लिया था कि वह भी ऐसा ही प्लेन बनायेगा, जो आसमान में उडेगा और दीपेश ने घर पर रखी पुरानी रेडियो, पुराने मोबाईल से पार्ट्स निकालकर ड्रोन बना दिया.
यही नहीं दीपेश ने ड्रोन में कैमरा भी लगा दिया, जिससे छात्र ने अपने मोबाईल में जोड़कर दूर-दूर की फोटो अपने मोबाईल में कैद कर ली और अपने शिक्षक और साथ में पढ़ने वाले स्कूल के बच्चों को दिखाया. उसे देखकर शिक्षक और बच्चे काफी खुश हो गए. दीपेश बड़ा होकर वैज्ञानिक बनना चाहता है.