रायपुर। कोंडागांव में आदिवासी लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने जांच कमेटी गठित करने के साथ शुक्रवार को एक दिवसीय धरना देगी. इसके साथ भाजपा ने राज्य सरकार से दलित और आदिवासियों के साथ हुई घटनाओं पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है.

कोंडागांव में हुई दुष्कर्म की घटना पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मंत्री शिव डहरिया दुष्कर्म की घटनाओं पर कहते है कि छोटी घटना है, जहां गैर कांग्रेसी सरकार है वहां बड़ी घटना है. पिछले 13 महीनों में दुष्कर्म के 2057 मामले दर्ज हैं. प्रदेश में कितनी ऐसी घटनाएं हैं, जिनके मामले दर्ज नहीं हैं. छत्तीसगढ़ में हर 4 घंटे में 1 बलात्कार का केस दर्ज हो रहा है.

उन्होंने कहा कि कोंडागांव में आदिवासी बच्ची के साथ 7 लोग दुष्कर्म करते हैं, जिसे न्याय नहीं मिलता तो वो आत्महत्या कर लेती है, उसके पिता ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. इस मामले में कल 1 दिवसीय धरना देने के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंप दिया जाएगा. इस मामले में भाजपा जांच कमेटी गठित की जाएगी. कई क्षेत्र ऐसे जहां दुष्कर्म की घटनाओं की रिपोर्ट नहीं लिखी जाती, ये जांच का विषय है कि किसके निर्देश पर पुलिस मामले दर्ज नहीं करती.

साय ने कहा कि कोंडागांव में मामले को दबाने के लिए टीआई ने आरोपियों से 15 हजार रुपए लिए. बलरामपुर में अकेले 9 माह में 104 मामले दर्ज हुए है, जिनमें से 89 अपराध नाबालिगों के साथ हुए है. भोरमदेव गढ़ में नाबालिग के साथ रेप किया गया. उन्होंने राज्य सरकार से दलित और आदिवासियों पर हुई घटना पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की. वहीं केशकाल में हुई घटना पर न्यायिक आयोग का गठन करे. सभी दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए फास्टट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए. इसके अलावा पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए.

पत्रकार वार्ता के दौरान कृषि कानून पर कैबिनेट के फैसले को लेकर विष्णु देव साय ने कहा विधेयक किसानों के हित में है, कुछ भी अनुचित नहीं हुआ है. कांग्रेस भ्रम फैला रही कि मंडी बन्द हो जाएगा, एमएसपी समाप्त हो जाएगा. कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है. जमीन का पूरा हकदार किसान होगा. केन्द्र द्वारा कोई भी चीज लागू की जाती है, तो उस पर कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम करती है.