कोरबा. घंटाघर स्थित सावित्री मिश्रा शिक्षण संस्थान के बारे में मिली शिकायत के बाद प्रशासन ने संस्थान को सील कर दिया। फायर एंड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान में बगैर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र बांटें जाने की शिकायत यही एक छात्रा ने कलेक्टर से की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
जिला मुख्यालय के भीतर चल रहे फायर एन्ड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान में नियम को ताक पर रख कर बगैर प्रशिक्षण के ही छात्रों को पैसे लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बाॅटे जाने की शिकायत कोरबा कलेक्टर मो. अब्दुल कैसर हक को एक छात्रा से मिली थी। जांच में शिकायत सही पाया गया। जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षण संस्थान को सील किया गया। जिस वक्त ये कार्रवाई हुई संस्थान में कोई नहीं था।
संस्थान को सावित्री मिश्रा के नाम पर उनका पुत्र संशील मिश्रा चला रहा था, जिसने इससे पहले भी कोरबा में फर्जी कंप्यूटर एनीमेशन और फायर एन्ड सेफ्टी के कोर्स के नाम पर हजारों छात्रों से ठगी की थी।