मनोज यादव, कोरबा – प्रदेश में शनिवार रात से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के सभी नदी नाले उफान पर हैं। सीएम के आदेश के बाद सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। कोरबा में बारिश के बाद बांगो डेम के दो और गेट खोले गए।

बांगो डैम से अब 25 हजार 8 सौ 36 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही जल विधुत संयंत्र से भी 9 हजार क्यूसेक पानी को छोड़ा जा रहा। इस तरह बांध से कुल 34 हजार 836 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा। लगातार बारिश के बाद अब बांगो बांध का जल स्तर 358.36 मीटर पहुंच गया है। आपको बता दें बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 359.66 मीटर निर्धारित है।