मनोज यादव, कोरबा। प्रदेश में 8 नगर निगम में महापौर और सभापति बनाने में कामयाब कांग्रेस की राह कोरबा में भी आसान होती नजर आ रही है. यहां सीपीएम के दो पार्षदों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है. समर्थन के बाद अब नगर निगम में कांग्रेस और भाजपा पार्षदों की संख्या बराबर हो गई है. दोनों ही पार्टी के पास इस वक्त 31-31 पार्षद हैं. जबकि 67 वार्ड वाले इस निगम में किसी भी दल को महापौर बनाने के लिए 34 पार्षदों का समर्थन जरुरी है.

कांग्रेस के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पर्यवेक्षक सुभाष धुप्पड़ लगातार यहां बैठकें ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीपीएम ने कांग्रेस को 10 सूत्रीय मांगों के आधार पर अपना समर्थन दिया है. इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि सीपीएम के पार्षदों के समर्थन के बाद अन्य निर्दलीय पार्षद भी कांग्रेस के पाले में देर शाम तक आ सकते हैं. यहां 10 जनवरी को गुप्त मतदान के जरिये महापौर का चुनाव होना है.

आपको बता दें कोरबा नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के 29, भाजपा के 31 और 7 अन्य निर्वाचित हुए हैं. फिलहाल दोनों ही दल बहुमत से दूर हैं और जोड़-तोड़ कर किसी भी तरह निर्दलीयों को अपने पाले में लाने की कवायद कर रहे हैं.