Korba News:  कोरबा. विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी से लगे लबदापारा नदी किनारे स्थित खेत में काम करने गए 17 लोग तेज बहाव में फंस गए. काफी देर तक पानी कम नहीं हुआ तो उन्होंने बचाव के लिए गांव के अन्य लोगों से संपर्क किया. मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई. करीब 10 घंटे इंतजार के बाद ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने बाहर निकाला.

बताया जाता है कि लबदापारा में नदी किनारे में कुछ लोगों ने बाड़ी लगाई हुई है. लगातार बारिश से बाड़ी के निकट बना मकान डूब गया. मकान के जलमग्न होने से प्रभावित परिवारों ने किसी तरह मकान के ऊपर चढ़कर अपने आप को सुरक्षित किया. सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ. साथ ही गोताखोरों, नगर सैनिक की टीम, बिलासपुर डीडीआरएफ की टीम को भी तलब कर लिया गया है. शाम करीब 6-7 बजे इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई और इसके बाद राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस के साथ-साथ रेस्क्यू टीम तैयार हुई.

राजस्व विभाग पाली, थाना पाली, जिला आपदा प्रबंधन नगर सेना एवं राज्य आपदा टीम बिलासपुर की टीम ने रविवार शाम से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर सोमवार की तडक़े 3 बजे सभी 17 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके बाद उनके चेहरे पर थोड़ी खुशी लौटी. 10 घंटे तक तेज बहाव में फंसने के कारण ग्रामीणों के होश उड़ गए थे.