बिलासपुर. एसईसीएल की गेवरा माइन 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने वाली देश की पहली माइन बन गई है. जो अब इतिहास बन गया है. इसे लेकर कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट कर बधाई दी है. जानकारी के अनुसार ये 50 मिलियन टन क्लब में पहुंचने वाली देश की पहला कोयला खदान है.

बता दें कि, इस वर्ष गेवरा खदान का लक्ष्य 52 मिलियन टन है. उत्पादन के साथ-साथ गेवरा एरिया 50 मिलियन टन के कोल डिस्पैच के लक्ष्य के भी बेहद करीब (49.08) मिलियन टन तक पहुंच गया है.