रायपुर. लॉक डॉउन में बिना मतलब घर से बाहर निकलने वालों को समझाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस नित नए-नए फॉर्मूले अपना रही है. इसी बीच अब कोरबा पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सीधे यमराज को बुला लिया है.

यमराज उन्हें ये समझा रहे है कि घर से बाहर निकलना यानी मौत को बुलावा देने के समान है. कोरबा पुलिस के साथ यमराज बाहर घूमनेवालों को रोककर पूछ रहे क्या जीने का शौक अब नहीं रहा, क्यों मुझे बुलावा लिया है ?

लोगों को जागरूक करती कोरबा पुलिस

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा से अब तक तीन कोरोना मरीज सामने आ चुके है. यही कारण है कि यहां सबसे ज्यादा लोगों को नियमों का पालन करने की जरूरत है. बावजूद इसके कोरबा में लोग ये समझने को तैयार नहीं है कि बिना वजह अपने घर से बाहर निकल रहे है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर रामपुर पुलिस की ओर से ये जागरूकता अभियान चला जा रहा है.

इस एक्ट्रेस के नहाते हुए का वीडियो हुआ वायरल, यहां क्लिक कर देखे वीडियो