रायपुर-  एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की सीएम हाउस में बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक शुरू हो गई है. कोविंद समर्थन जुटाने की मुहिम के तहत छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. उनके साथ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी आये हैं. 

सीएम हाउस पहुंचने से पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का एयरपोर्ट पर बीजेपी ने जोरदार स्वागत किया. 

उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, भैयालाल राजवाड़े, सांसद अभिषेक सिंह, विक्रम उसेंडी, रमेश बैस, श्रीचंद सुंदरानी, पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष केदार गुप्ता समेत बीजेपी के तमाम सांसद, विधायकों के अलावा संगठन के नेता मौजूद थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. 

जीएसटी परिचर्चा में शामिल होंगे जेटली

सीएम हाउस में बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली शहर के निजी होटल में जीएसटी पर आयोजित परिचर्चा में शामिल होंगे. इस परिचर्चा के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स, सीए एसोसिएशन और कई उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है.