रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल एवं विधायक उत्तर विधानसभा रायपुर अध्यक्ष कुलदीप सिंग जुनेजा 7 और 8 जनवरी को बस्तर क्षेत्र के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने नगरनार में एनएमडीसी के स्टील प्लांट के अलावा एनएमडीसी के लिए नियानार में प्रस्तावित टाउनशिप की 118 एकड़ भूमि का अवलोकन किया.

बस्तर प्रवास के दूसरे दिन कुलदीप सिंग जुनेजा ने पंडरीपानी, जगदलपुर में निर्माणाधीन आवासीय योजना का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्धारित गुणवत्ता एवं बेहतर सुविधाओं के साथ हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये. इस दौरान उनके द्वारा कोलोनी में वृक्षा-रोपण भी किया.

इसके अलावा दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान गीदम एवं मांझीपदर में निर्माणाधीन/निर्मित जीएडी आवासों का निरीक्षण कर आवासों को शीघ्र शासन को हस्तांतरण के निर्देश अधिकारियों को दिये. इसके अलावा उन्होंने चिंतालका में आवासीय योजना का भी निरीक्षण किया गया व कालोनी में मूलभूत सुविधाओं के बेहतर कियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये.

अध्यक्ष जुनेजा के बस्तर प्रवास के दौरान आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अय्याज तांबोली, अपर आयुक्त एचके जोशी, उपायुक्त आरके राठौर, कार्यपालन अभियंता सीके ठाकुर, एके मनहर व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.