स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच के सीरीज शुरू हो चुकी है, सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया के युवा गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया है, टीम इंडिया के इस युवा चाइनामैन गेंदबाज के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए, साथ ही कुलदीप यादव ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

कुलदीप ने झटके 6 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के युवा फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला, कुलदीप यादव ने सीरीज के पहले वनडे मैच में ही 6 विकेट अपने नाम कर लिए, मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए, जो वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अपने इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही कुलदीप यादव बाएं हाथ के पहले कलाई के फिरकी गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 6 विकेट हासिल किए हैं। उनसे पहले कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका है। इतना ही नहीं अपने इस शानदार गेंदबाजी के दम पर कुलदीप यादव अब इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं, उनसे पहले ऐसा कोई नहीं कर सका है।

इंग्लैंड में कुलदीप कर रहे कमाल
इंग्लैंड की सरजमीं पर कुलदीप यादव लगातार कमाल कर रहे हैं। इससे पहले अपने इसी दौरे में कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ ही टी-20 सीरीज में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था, और अब सीरीज के पहले ही वनडे मैच में 6 विकेट लेने का करिश्मा कर दिखाया।

इंग्लैंड 268 पर ढेर
सीरीज के पहले ही वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी, 268 रन पर ही टीम ढेर हो गई, टीम इंडिया के गेंदबाजों में उमेश यादव को 2 विकेट मिले, युजवेंन्द्र चहल को 1 विकेट मिला।