श्रीनगर। लद्दाख के सियाचिन में हिमस्खलन से पंजाब रेजीमेंट के दो जवान शहीद हो गए. हिमस्खलन में कई जवान व पोर्टर फंस गए थे, जिन्हें बचा लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार दोपहर एक बजे हिमस्खलन हो गया, जिसमें कई जवान व पोर्टर फंस गए. जानकारी मिलने के बाद  सेना की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची. बचाव कार्य शुरू किया गया. इसके बाद अन्य सभी जवानों व पोर्टर को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन दो जवानों को तमाम प्रयासों के बाद भी शाम साढ़े 7 बजे तक नहीं निकाला जा सका. गंभीर चोट के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 21 पंजाब रेजीमेंट के शहीद सिपाही प्रभजीत सिंह और सिपाही अमरदीप सिंह के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.

शहीदों परिवारों के प्रति मुख्यमंत्री कैप्टन ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनकी समर्पित भावना अन्य सैनिकों को प्रेरित करती रहेगी.

 सिपाही प्रभजीत सिंह, मानसा जिले के गांव हाकमवाला के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़ा भाई है. इसी तरह सिपाही अमरदीप सिंह, बरनाला के गांव करमगढ़ के निवासी थे और उनके परिवार में उनके पिता और एक छोटी बहन है. शहीदों के शव लेह से उनके पैतृक गांवों में 27 अप्रैल को पहुंचेंगे.

बता दें कि अक्तूबर 2020 में लेह-लद्दाख बॉर्डर पर पेट्रोलिंग पार्टी पर बर्फ का चट्टान गिर जाने से छह जवान शहीद हो गए थे. इसी साल मार्च में बीआरओ का एक कर्मचारी की भी हिमस्खलन में फंसने से मौत हो गई थी. नवंबर 2019 में चार जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो नागरिकों की भी मौत हो गई थी.

सियाचिन ग्लेश्यिर समुद्र तल से 5400 मीटर की ऊंचाई पर है. ऑपरेशन मेघदूत में पाकिस्तान को पराजित करने के बाद भारत ने 13 अप्रैल 1984 से इसका नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. यहां भारतीय सेना की कई चौकियां 6400 मीटर की ऊंचाई पर भी है. ऊंचाई के चलते यहां ऑक्सीजन की कमी से सांस लेने में दिक्कत आती है. साथ ही तापमान भी जवानों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होता है. यह पूरा इलाका हिमस्खलन के खतरे वाला घोषित है.

read more-  Corona update: Iran Closes Door For Travelers of India Over Covid-19 Variant

  1. रविंन्द्र जडेजा का जबरदस्त खेल, एक ओवर में 37 रन, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे
  2. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स के बीच हुआ धमाकेदार मुकाबला, यहां पढ़िए सुपर ओवर का पूरा रोमांच