रायपुर। भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने पुलिस-प्रशासन के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ घूम रहे है. उनमें पुलिस का भय नहीं है. यही वजह है कि अपराध बढ़ रहे हैं. यदि सरकार ने अपराध पर लगाम नहीं लगाएगी तो बीजेपी सड़क पर उतरेगी.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकार वार्ता में शांति का टापू छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है. लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं. राजधानी में हॉस्टल में जाकर घटना को अंजाम दिया गया, पुलिस बेखबर रही. मृतिका की ओर से पुलिस को पहले ही सूचना देकर आशंका जताई गई थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया. बलरामपुर में जली हुई लाश मिली, राजनांदगांव जिले में बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ.

उन्होंने कहा कि 2017 में 54 हत्या और 2018 में 47 हत्याएं हुई थी, 2019 में 80 से ज्यादा हत्या हो चुकी है. बीते एक साल में 37 हजार 954 अपराध दर्ज हुए है. रायपुर जिले की बात कहें तो 356 अपहरण और 48 छेड़छाड़ की घटना हुई है. रायपुर और बिलासपुर में 7194 अपहरण के मामले अब तक दर्ज हुई है. पुलिस का नियंत्रण क्यों नहीं है. अपराध क्यों बढ़ रहे हैं?