शब्बीर अहमद, भोपाल. Madhya Pradesh नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लाडली बहना योजना को लेकर एक बार फिर सरकार पर सवाल उठाया है. जिस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि झूठ की फैक्ट्री से फेक प्रोडक्ट निकालने में कांग्रेसी बहुत फास्ट हैं.

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि प्रदेश की नई सरकार ने दो लाख लाडली बहनों के नाम काट दिए. सितंबर 2023 में इनकी संख्या 1 करोड़ 31 लाख थी, अब यह संख्या एक करोड़ 29 लाख हो गई. विज्ञापन से बनी भाजपा सरकार कर्ज का बोझ नहीं ढो पा रही है. जिस पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए आंकड़ा जारी किया है..

नई सरकार ने घटाई 2 लाख लाडली बहना! नेता प्रतिपक्ष बोले- कर्ज का बोझ नहीं ढो पा रही विज्ञापन से बनी गवर्नमेंट, छूट बोलकर वोट लिए, अब छंटनी कर दी

आशीष अग्रवाल ने एक्स पर लिखा, ”झूठ की फैक्ट्री से फेक प्रोडक्ट निकालने में कांग्रेसी बहुत फास्ट हैं. उमंग सिंघार जी, कम से कम नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के अनुरूप जांच परखकर तो आप प्रतिक्रिया देते…लाड़ली बहनों की संख्या कम होने की वास्तविक स्थिति तो पता कर लेते…चलिए खैर सत्य और तथ्य इस ट्वीट में संलग्न है उस पर नजर जरूर डालिए.”

बीजेपी मीडिया प्रभारी ने आगे कहा, ”पंजीकृत आवेदन की सूची में किसी भी प्रकार की काट छांट नहीं की गयी, न ही किसी हितग्राही को योजना से बाहर किया गया है. संख्या में जो अंतर आ रहा है वह मृत्यु, लाभ परित्याग, उम्र अधिक होने से पात्रता सीमा से बाहर होने के कारण आ रहा है. अतः आपका ट्वीट पूर्णतः भ्रामक है. आपको झूठ फैलाने पर माफी मांगनी चाहिए और लाड़ली बहनों के खाते में राशि पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहिए.”

लाडली बहनों को मोहन सरकार की सौगात: खाते में ट्रांसफर की योजना की राशि, 8वीं किस्त जारी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खाते में योजना की 8वीं किस्त ट्रांसफर की. जिसमें 1250-1250 रुपए ट्रांसफर किए हैं. यह राशि प्रदेश के 1.29 करोड़ लाभार्थियों के खाते में गए है. जिसको लेकर उमंग सिंघार ने कहा कि नई सरकार ने घटाई 2 लाख लाड़ली बहना. झूठे विज्ञापनों की सच्चाई. कर्ज का बोझ नहीं ढो पा रही विज्ञापन से बनी भाजपा सरकार, प्रदेश की लाखों लाडली बहनों से झूठ बोल कर वोट ले लिए और अब उन्ही में से 2 लाख बहनों की छंटनी कर दी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus