नई दिल्ली। ग्रेट खली की शागिर्द अब अमेरिका के पहलवानों को धोने रिंग में उतरने जा रही हैं. हम बात कर रहे हैं हार्ड केडी और द ग्रेटी खली की स्टूडेंट पहलवान कविता दलाल की, जो अमेरिका के फ्लोरिडा में 13 से 14 जुलाई तक डब्ल्यूडब्ल्यूई माय यंग क्लासिक चैंपियनशिप के लिए रवाना हो चुकी हैं.
30 वर्षीय कविता दलाल इसमें हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला हैं. गौरतलब हो कि हाल ही में कविता ने एक विदेशी हैवीवेट महिला रेसलर को ज़बरदस्त पटखनी दी थी. जिसका वीडियो खूब वायर भी हुवा था. अब डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में वे 31 पहलवानों से भिड़ेंगी. जिसमें कविता समेत कई देशों की 32 महिला रेसलर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.
जानिए अब तक कैसे अपने मुकाम तक पहुंची
जींद जिले के मालवी गांव की कविता ने 2002 में फरीदाबाद में वेट लिफ्टिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया।
- 2003 में बरेली से प्रशिक्षण लिया।
- 2004 में लखनऊ से प्रशिक्षण लिया जो 2007 तक जारी रहा।
- 2007 में नेशनल वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता।
- 2008 में फिर जीता।
- 2010 में नेशनल वूसो चैंपियनशील में गोल्ड जीता।
- 2011 में राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड जीता।
- 2013-14 में नेशनल भारोत्तोलन में गोल्ड जीता।
- 2015 में केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड जीता।
- 2016 में गुवाहटी में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड जीता।
- भारतीय लिबास में सी.डब्लयू.ई. के रिंग में उतरकर अपनी पहली फाइट में नेशनल रेसलर बुलबुल को रिंग में चित किया
फाइट का एक वीडियो देखिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ejaV7uog8iU[/embedyt]