शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर. आईपीएल के इस सीजन में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने एक करोड़ की सट्ट पट्टी समेत नामी खाईवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से नकद 9 लाख 43 हजार 800 रुपए नकद,एक लैपटॉप समेत 24 मोबाइल भी बरामद किये है. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर के सरकण्डा इलाके के कल्याण बाग के एक घर में मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देते दी और शहर के नामी खाईवालों  समेत कुल 7 लोगों को पकड़ने में सफलता मिली.  इसमें मुख्य आरोपी बाप-बेटे किसन बजाज और विक्की बजाज और मुरली लिखवानी है.आपको बता दें कि पुलिस ने इन नामी खाईवाल की सूचने देने वाले पर दस हजार रुपए का नाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

प्रदेश में लगातार हो रही है कार्रवाई 

छ्त्तीसगढ़ में सट्टा को लेकर लगातार बड़ी कार्रवाई लगातार जारी है. इससे पहले रायपुर और दुर्ग- भिलाई से भी सटोरियों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में पुलिस को कामयाबी मिल रही है. हर जगह पाया जा रहा है कि सट्टा का काला कारोबार बेहद ही हाईटेक अंदाज में चलाया जा रहा है.