चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की मॉडलिंग से पंजाब के नेता भड़क उठे हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मॉडलिंग से ज्यादा पंजाब के हित ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को रैंप पर डेब्यू किया. AAP नेता लैक्मे फैशन शो में डिजाइनर पवन सचदेव के शो स्टॉपर थे. राघव ने अभिनेता अपारशक्ति खुराना के साथ रैंप वॉक किया. रैंप पर राघव चड्ढा ने बरगंडी हाई-नेक के ऊपर ब्लैक लेदर जैकेट और पैंट पहनी थी.
पंजाब सरकार की 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को केंद्र सरकार का झटका
कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खैहरा ने कसा राघव चड्ढा पर तंज
कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खैहरा ने राघव चड्ढा से पूछा कि लैक्मे के साथ मॉडलिंग महत्वपूर्ण है या अधिकारों की सुरक्षा, जो भाजपा हमसे छीन रही है. खैहरा ने चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर सेंट्रल गवर्नमेंट रूल्स लागू करने का उदाहरण दिया. इसके साथ ही खैहरा ने चड्ढा की रैंप पर कैटवॉक करते ही वीडियो भी डाली. पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर ढिल्लो राघव चड्ढा की मॉडलिंग का वीडियो पोस्ट करते हुए तंज कसा. उन्होंने इसे राज्यसभा विक्ट्री परेड करार दिया. ढिल्लो ने चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि चड्ढा की मॉडलिंग हमारे भंगड़ा पॉलीटिशियन के पॉलिटिकल स्टंट से भी बुरी है. इससे पहले कांग्रेस सरकार में CM रहे चरणजीत सिंह चन्नी अक्सर भंगड़ा करते नजर आते थे. हालांकि चन्नी की अगुवाई में लड़े चुनाव में कांग्रेस को कड़ी हार झेलनी पड़ी.
सुनेहरा पंजाब पार्टी के अध्यक्ष केसी सिंह ने भी साधा निशाना
इसी कड़ी में पूर्व राजनयिक और सुनेहरा पंजाब पार्टी के अध्यक्ष केसी सिंह ने विलियम शेक्सपियर को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- कुछ लोग महान पैदा होते हैं, कुछ महानता हासिल करते हैं और कुछ लोगों में महानता समाहित होती है.
राघव चड्ढा पेशे से हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट
बता दें कि दिल्ली में 11 नवंबर 1988 को जन्मे राघव चड्ढा ने अपनी प्रारंभिक और उच्च शिक्षा दिल्ली से की. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय से स्नातक किया है. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राघव ने लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से ईएमबीए सर्टिफिकेशन कोर्स भी किया है. राघव इस वक्त पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं. उम्र के हिसाब से देखें तो उत्तर भारत में राघव चड्डा सबसे कम उम्र के राज्यसभा सदस्य होंगे. उनसे पहले 32 साल में कटक (ओडिशा) के अनुभव मोहंती राज्यसभा सांसद बने थे.
पंजाब: मानसा में CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, फसल खराब हुई तो गिरदावरी से पहले मिलेगा मुआवजा
आप को पंजाब में मिली प्रचंड जीत
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 117 विधानसभा सीट वाले इस राज्य में 92 सीटों पर अपना परचम लहराया था. वहीं, कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के हिस्से 3 सीटें आईं. वहीं, बीजेपी (BJP) को 2 और बीएसपी (BSP) को 1 सीट मिली. एक निर्दलीय उम्मीदवार को भी एक सीट पर जीत हासिल हुई थी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक