शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए दिग्गज चुनावी दौरा कर रहे हैं। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तीसरे बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने पीएम मोदी को चुनौती दी है और कहा है कि अगर उनका सीना 56 इंच का है तो वे चीन पर प्रहार करें। अनिल शास्त्री से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया। 

PHE ऑफिस में मचा बवाल: दिव्यांगों को इंटरव्यू के लिए बुलाकर भर्ती की निरस्त, नाराज अभ्यर्थियों ने रोकी अधिकारियों की एंट्री

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने आगे कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे बीजेपी के साथ जो है वो स्वच्छ है और जो विरोध में है वो भ्रष्ट है। बीजेपी ने बहुत खतरनाक परिपाटी शुरू कर दी है। देश के लोकतंत्र को इससे खतरा है। कांग्रेस का प्रत्याशी न केवल बीजेपी प्रत्याशी बल्कि सीबीआई, ईडी के खिलाफ भी लड़ रहा है। कांग्रेस की गारंटी आपके सामने है। राहुल गांधी की गारंटी चुनावी जुमले नही हैं। मोदी की गारंटी चुनावी जुमले हैं। 

‘I Am Not Well पर I Am Going To Dhar…’ राहुल गांधी की तबीयत खराब होने पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, बुखार में भी आदमी चलता है, मैं भी ठीक नहीं हूं लेकिन…

उन्होंने आगे कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड की चर्चा किसी ने नहीं की, सब इस पर शांत हैं। पीएम मोदी भी इलेक्टोरल बॉन्ड पर कुछ नहीं बोले। बीजेपी को वोट देने का मतलब दिक्कतों का सामना करना है। देश में महंगाई, बेरोजगारी मुद्दे हैं। मोदी सरकार आने के बाद नेपाल, श्रीलंका सहित पड़ोसी मुल्क से भारत के रिश्ते खराब हुए हैं। बीजेपी को इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से विदेश नीति सीखना चाहिए। चीन हमारी धरती पर कब्जा कर रहा है। पीएम मोदी 56 इंच सीने की बात करते हैं। अगर उनका सीना 56 इंच का है तो उन्हें चीन पर प्रहार करना चाहिए। उन्होंने देश की जनता से भी कहा कि मतदाता संविधान के खतरे को समझें। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H