कवर्धा. कबीरधाम जिले के एसपी लाल उमेद सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. लाल उमेद सिंह को रायपुर में राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने सम्मानित किया. लाल उमेद सिंह इस वक्त कबीरधाम के एसपी हैं.
डॉ लाल उमेद सिंह ,वर्ष 1996में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त होकर, जिला दुर्ग में प्रशिक्षण उपरान्त , जिला बस्तर में पदस्थ रहकर नक्सल विरोधी अभियान के तहत 4 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की. फिर जिला दुर्ग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहकर औद्योगिक क्षेत्र एवं राष्ट्रीय मार्ग की कानून व्यवस्था एवं दुर्ग से रायपुर के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण में अतिक्रमण हटाने कानून व्यवस्था बनाने, जिले में अपराधों के रोकथाम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
जिला सरगुजा में नगर पुलिस अधीक्षकअम्बिकापुर के पद पर पदस्थ रहकर विभिन्न गंभीर अपराधों को विवेचना, अंतर राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं नक्सल विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 2006 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर रायगढ़ गए. फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर में 2007 से 2009 एवं 2010 से 2013 तक पदस्थ रहते हुए राजधानी की कानून व्यवस्था , गंभीर अपराधों की विवेचना एवं रोकथाम में भूमिका अदा की.
वर्ष 2009 से 2010 तक पुलिस मुख्यालय में योजना प्रबंध शाखा में पदस्थ रहकर विभिन अर्धसैनिक बलों को राज्य के नक्सल इलाकों में तैनाती के दौरान आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में कार्य किया. 2013 से 2015 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा में पदस्थ हुए. फिर 2015 से जुलाई 2017 तक पुलिस मुख्यालय के विशेष आसूचना शाखा में पदस्थ रहे. जुलाई 2017 से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के पद पर पदस्थ होकर नक्सल विरोधी अभियान, एवं सामुदायिक पुलिसिंग में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए उनको सम्मानित किया गया है.