गौरव जैन, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। LALLURAM.COM की खबर का बड़ा असर हुआ है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के नजदीक नवनिर्मित अंडरब्रिज जिसकी लागत लगभग तीन करोड़ से ज्यादा की है. यहां जलभराव की समस्या बरकरार है. खबर के बाद रेलवे प्रबंधन नींद से जागा और सुधार कार्य शुरू किया है.

दरअसल, लगभग तीन करोड़ से ज्यादा से बने ब्रिज अपने उद्धघाटन के 18 महीने गुजर जाने के बाद भी लगातार जलभराव की समस्या से जूझ रहा है. जन समस्या से जुड़ी इस खबर को LALLURAM.COM ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर के प्रसारित होने के बाद रेल प्रशासन के द्वारा इस अंडरब्रिज में होने वाले लीकेज और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने में जुट गया है..

इस ब्रिज की सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है. जल निकासी के लिए लगाया ड्रेनेज सिस्टम अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य नहीं कर पा रहा है. ड्रेनेज सिस्टम में बनी नालियां पूरी तरह से चोक है. साथ ही ब्रिज की छत से लगातार पानी का रिसाव भी हो रहा है.

खबर के संज्ञान में आने के बाद रेल प्रशासन ने ब्रिज पर सुधार कार्य और जल भराव को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया है. गौरेला नगर पंचायत के जिम्मेदार भी इस ब्रिज की निरंतर साफ सफाई करने की बात कह रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इस ब्रिज में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी, जिससे आम लोगों को आवागमन में तकलीफ न हो.