रांची। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुी है। लालू यादव के फेफड़ों में संक्रमण होना बताया जा रहा है।

शुक्रवार को उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा भारती उन्हें देखने रिम्स पहुंचे। लालू यादव को देखने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि हमारा परिवार उनके लिए बेहतर इलाज चाहता है। सभी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों को यह विश्लेषण करना है कि उन्हें यहां इलाज दिया जा सकता है। उनकी हालत गंभीर है। मैं मुख्यमंत्री से शनिवार को मुलाकात करूंगा।

वहीं रिम्स के डॉक्टरों ने कहा कि लालू यादव के फेफड़ों में संक्रमण है और हम उनका इलाज कर रहे हैं। हमने एम्स में फेफड़ों के एचओडी के साथ उनकी हालत पर बातचीत की है।