गरियाबंद. जिले के गुरजाबहाल में जारी छत्तीसगढ और ओडिसा के बीच जमीन विवाद अब तक नहीं सुलझ सका है. मामले को सुलझाने के लिए दोनों प्रदेशों के राजस्व अधिकारियों ने दो दिन तक गांव पहुंचकर नापजोख किया, लेकिन उसके बाद भी मामले का समाधान नहीं निकल सका है.
अब अधिकारी मामले की जानकारी हाई कमेटी को भेजने की बात कह रहे है. जिससे यह साफ हो गया है कि यह मामला भी अब दोनो राज्यों के बीच जारी महानदी जल विवाद की तरह हाई प्रोफाईल हो गया है.
इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच जमीन विवाद मामला, राजस्व अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फिर से शुरु किया जांच पड़ताल
इस मामले में अब तक की अहम बात ये रही कि गुरजाबहाल के किसानों की जिस जमीन पर कुछ दिनों पहले ओडिसा के नुआमालपाडा के किसानों ने कब्जा कर लिया था. छत्तीसगढ़ के अधिकारी उसे खाली कराने में नाकाम रहे. जबकि जांच में वह जमीन छत्तीसगढ़ के किसानों की निकली है.
वावजूद इसके दो दिन की जांच के बाद दोनों राज्यों के राजस्व अधिकारियों ने ये फैसला लिया कि काबिज जमीन पर वर्तमान में जिसका कब्जा है, मामले का समाधान होने तक वह यथावत रहेगा. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ से देवभोग एसडीएम निर्भय साहू और ओडिसा से एसडीएम तोरण सेन ने दी.
अधिकारियों के इस फैसले के बाद अब एक बार फिर गुरजाबहाल के किसानों ने इस जमीन को अपना बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से जमीन वापिस दिलाने की मांग की है.