रायपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बंदोस्त किये गये हैं . शुक्रवार को राजधानी के चुंनिदा इलाकों में दिल्ली से आये रैपिड एक्शन फोर्स और जिला पुलिस बल ने संयुक्त मार्च निकाला. चुनाव में कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए बुलाए गये सुरक्षा के जवान हथियारों से लैस दिखे. संयुक्त टीम के लगभग 250 सदस्यों की टीम ने राजधानी के चप्पे-चप्पे का लिया जायजा . मिली जानकारी के मुताबिक इन सुरक्षाबल का उपयोग चुनिंदा संवेदन और अतिसंवेदनशील क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाएगी.

शहर के कई मार्गों  के साथ थानों की ली जानकारी

आचार संहिता लगने के बाद सुरक्षाबल का पहला भ्रमण था. जिसमे जवानों ने राजधानी के प्रमुख मार्गों के साथ कई थानों की जानकारी लिये. मार्च के लिए निकले जवानों की टीम के विभाग के अधिकारियों के द्वारा रुट चार्ट के माध्यम से भी जानकारी दी गई. मतदान के लिए उपद्रवियों के द्वारा किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके. इसके लिए प्रशासन सख्त दिख रही है.