स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने तीन दिनों के अंदर ही जीत लिया. टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से मात दी. भारत की इस जीत में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नायक बने. जडेजा ने 175 रन की रिकॉर्ड पारी खेल 9 विकेट हासिल किए.

जडेजा का शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 33, मयंक अग्रवाल 29,  हनुमा विहारी 58 और विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. विराट के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए रिषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 97 गेंद में 96 रन जड़े. वहीं रिषभ के आउट होने का बाद जड़ेजा ने अश्विन के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाते हुए 175 रनों की नाबाद पारी खेली. साथ ही अश्विन ने 61 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत 8 विकेट खोकर 574 रन बनाकर पारी घोषित की.

पहली पारी में श्रीलंका 174 पर ढेर

भारत ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी 574 रन पर घोषित कर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लंका के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की और पहले विकेट के लिए 48 रन भी जोड़े लेकिन इसके बाद उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी. दूसरे दिन स्टम्प्स तक श्रीलंका टीम ने 108 रन तक आते-आते अपने चार विकेट गंवा दिए.

तीसरे दिन की शुरुआत में भी यही कहानी रही. श्रीलंका ने तीसरे दिन के पहले सेशन में बिना विकेट खोए 53 रन जोड़े लेकिन इसके बाद 13 रन के भीतर टीम ने 6 विकेट खोए और 174 रन पर ऑल आउट हो गई. रविंद्र जडेजा ने 5 खिलाड़ियों को आउट किया. अश्विन और बुमराह को 2-2 और शमी को एक विकेट हाथ लगा.

इसे भी पढ़ें- आईपीएल का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और मुंबई के बीच होगा पहला मैच, पढ़िए पूरा शेड्यूल…

भारत ने श्रीलंका को खिलाया फॉलोऑन

टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर मिली 400 रन की बढ़त को देखते हुए श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय टीम ने तीसरे दिन ही श्रीलंका को मात दे दी. श्रीलंका की दूसरी पारी में श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. दूसरी पारी में निरोशन डिकवेला 51 रन के साथ लंका के सबसे बड़े स्कोरर रहे. श्रीलंका ने दूसरी पारी में 178 रन बनाए. दूसरी पारी में भी रविंद्र जडेजा ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.