रायपुर. बिलासपुर फोरलेन का निर्माण कार्य पिछले कई महीनों से जारी है. लेकिन इस निर्माण के दौरान लगातार सड़क के आसपास वायु प्रदूषण हो रहा है. जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने इस मामले को संज्ञान मेे लेते हुए. वायु प्रदूषण के कारण नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को 31ए के तहत नोटिस जारी किया गया है. मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि

”राजधानी सहित बड़े शहरों में वायु प्रदूषण को माप दण्डों के अनुरूप रखने के लियेे छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. पर्यावरण मंडल ने रायपुर, बिलासपुर फोर लेन बनाने वाली कम्पनी नेशनल हाईवे अ​थॉरिटी आॅफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को वायु प्रदूषण अधिनियम की धारा 31 ’’ए’’ के तहत नोटिस जारी किया है। पर्यावरण मंडल ने एनएचएआई से पूछा है कि क्यों ना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया जाये. विदित हो कि रायपुर बिलासपुर फोर लेन निर्माण में उडती धूल के कारण हो रहे वायु प्रदूषण को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा यह कदम उठाया गया है।

मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत द्वारा समय समय पर दिये दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य में प्रदूषण नियंत्रण हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है. आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह के निर्देशन में ठोस कार्य योजना बना कर प्रदूषण को नियंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है.

इसी क्रम में ठण्ड में प्रदूषण का स्तर न बढे इसके लिये छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल ने व्यापक स्तर पर कार्यवाहियां प्रारंभ कर दी है. रायपुर में विधानसभा रोड, मेन रोड पंडरी, मेन रोड मोवा, आमा सिवनी – सड्डू, नैरोगेज लाईन पंडरी, खम्हारडी रोड शंकर नगर रायपुर में चल रहे निर्माण कार्यो से हो रहे प्रदूषण के कारण वायु प्रदूषण अधिनियम के धारा 31 ’’ए’’ के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है.

इसी प्रकार बिलासपुर में सभी निर्माण एजेंसियों को निर्माण स्थल पर तथा नगर निगम को सड़कों पर उडने वाली धूल पर पानी छिडकाव के निर्देश दिये गये है. इसके अतिरिक्त मण्डल द्वारा औद्योगिक ईकाईयों से उत्सर्जन और प्रदूषण की 24 घण्टे आॅनलाईन निगरानी के भी अच्छे परिणाम मिले हैं. रायपुर क्षेत्र में 3 औद्योगिक ईकाईयों एवं दुर्ग-भिलाई में 10 औद्योगिक ईकाईयों को उत्पादन बंद करते हुए बिजली काटने के निर्देश जारी किये गये है। मण्डल सूत्रों के अनुसार मण्डल की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.

पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने बताया गया कि रायपुर सहित प्रदेश की परिवेशीय वायु गुणवत्ता ठण्ड में प्रभावित न हो तथा इनमें और अधिक सुधार के दृष्टिगत दीर्घ कालीन निर्णय लिये जाकर एवं अन्य संबंधित सभी विभागों की मदद ली जाकर वायु प्रदूषण को कम करने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे”