इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बॉम्बे बाजार क्षेत्र में नगर निगम ने अमानक पॉलीथिन के मामले में दो दुकानों पर कार्रवाई करते हुए  नगर निगम ने 3 कुंतल पॉलिथीन जब्त की है. घंटाघर के पास गिफ्ट सेंटर खंडवा प्लास्टिक सेंटर पर कार्रवाई करते हुए 3 कुंतल से अधिक अमानक पॉलीथिन जप्त की गई और दुकानों पर निगम की टीम ने करीब पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.

इसे भी पढ़ें ः प्रो खेमसिंह डहेरिया बनाए गए हिंदी यूनिवर्सिटी के कुलपति, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की नियुक्ति

खंडवा नगर निगम लगातार अमानक पॉलीथिन विक्रय करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत खंडवा के बॉम्बे बाजार स्थित श्रीनाथ गिफ्ट गैलरी और प्लास्टिक सेंटर पर कार्रवाई की गई. निगम अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि पॉलीथिन को लेकर हमारी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और ये आगे भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें ः OBC महासभा का प्रदर्शन: महिला प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने की मारपीट, कई कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार