अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थी शिक्षा सत्र 2022-23 में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship) के लिए राज्य में निवासरत इन वर्गों के विद्यार्थी 03 मई तक और राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ निवासी विद्यार्थी 4 मई से 8 मई तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर के पंजीयन स्वीकृति एवं विवरण की कार्यवाही वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाईन की जाएगी.

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत (छत्तीसगढ़ के निवासी) जो शासकीय, अर्धशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलेटेक्निक और आईटीआई में अध्ययनरत है, जिनका संस्थाओं में प्रवेश विलंब से हुआ है, जिन पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित हुआ है, ऐसे विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.

विभागीय अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है. अतः सभी विद्यार्थी छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship) के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीन्डेड बैंक खाता नंबर प्रविष्टि करना भी सुनिश्चित करें.