दिल्ली। बिहार चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर में मतदान शुरू हो गया है। तमाम बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें लगी हैं। आज 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

बिहार के 2 करोड़ से अधिक मतदाता 1204 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला करेंगे। नीतीश सरकार के 12 मंत्रियों की साख भी आज दांव पर लगी है। जिन जिलों में मतदान हो रहा है। उनमें कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और किशनगंज शामिल हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्रों में 23 जदयू, 20 राजद, 20 भाजपा के खाते में गई थीं। आखिरी चरण के चुनाव में सीमांचल का बड़ा इलाका शामिल है जो कि राजद का गढ़ माना जाता है। यहां बूथ कैप्चरिंग की काफी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा बल हेलीकॉप्‍टर से बूथों की निगरानी कर रहे हैं।

उधर आखिरी चरण के मतदान से पहले राज्य के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार की ओर से अंतिम चुनाव घोषित किए जाने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने चुनाव से ठीक पहले पटना में कहा कि जिसका आखिरी चुनाव हो उस नेता को वोट क्‍या देना। वहीं ंं लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर मैदान छोड़कर भागने का आरोप लगाया है। अपने बयान के जरिए नीतीश ने वोटरों से इमोशनल कार्ड खेल दिया है।