Lata Mangeshkar Death News: अपनी आवाज से कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है. पिछले 29 दिन से वह मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी श्रद्धांजलि दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. तीस से भी ज्यादा भाषाओं में अपने गायन से उन्होंने विश्व भर में सुरों को दर्ज कराया है. भारत ने आज रत्न खोया है. ईश्वर उनके परिवारजनों और चाहने वालों को संबल दें। ॐ शांति:

वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी ट्वीट कर स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी के दुखद निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि वह भारतीय कला-संस्कृति व संगीत,गायन की सच्चे उपासक के तौर पर हमेशा याद की जाएंगी.

 

बता दें कि बीती देर रात तक उनका हालचाल जानने वालों का अस्पताल में आना-जाना लगा रहा. श्रद्धा कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरी, मधुर भंडारकर समेत कई सिने जगत के लोग अस्पताल पहुंचे थे. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी हॉस्पिटल जाकर उनकी सेहत की जानकारी ली थी और उनके परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया था.