कोरिया. सत्ता परिवर्तन के साथ साथ छत्तीसगढ़ की प्रमुख जीवनदायनी नदी हसदेव के उद्गम व संगमस्थल को विकसित करने के उद्देश्य को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत की अगुवाई में आज जिला कोरिया के बैकुंठपुर स्थित थाना सनहट के पास मेण्ड्रा हसदेव नदी उद्गमस्थल भगवान भोलेनाथ मंदिर में पूजा अर्चना व आशीर्वाद प्राप्त कर जन यात्रा का विधिवत शुभारम्भ अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया.

जन यात्रा के दौरान सनहट मे विशाल आम सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रभारी पुनियां ने कहा कि भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ की भोली भाली गरीब जनता के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया है ,आदिवासियों को ,किसानों को छला है. अब समय आ गया है कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देने,और अच्छे दिन लाने का झूठा वादा करने वाली इस जुमले बाज सरकार को आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाते हुए कुर्सी से उखाड़ फेंके.

आने वाला समय कांग्रेस का होगा तभी जनता को उनका हक और अधिकार मिलेगा. पुनियां ने डा. रमनसिंह के तत्कालिक बजट पर चुटकी लेते हुए कहा कि कर्मचारियों ने अधिकार मांगा था,नियमितीकरण की मांग की थी किन्तु कुछ को हजार पांच सौ बेतन बृद्धि के नाम का महज लॉलीपॉप दिखा कर उनका मजाक उड़ाया है. डा. रमन सिंह के लोक लुभाने बजट से कोई भी वर्ग संतुष्ट नहीं. चाहे किसान हो, चाहे ब्यापारी हो,कर्मचारी हो या फिर आम आदमी हो. पुनियां जी ने भाजपा को पूंजीपतियों की सरकार बताया. वहीँ नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने भी राज्य सरकार के कुशासन पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि रमन सरकार के भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता अकुला गई है. इन्हीं जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए कांग्रेस इस बार परिवर्तन का संकल्प लेकर जन यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रही है और हमे व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है.

कार्यक्रम को कोरिया नरेश रामचंद्र सिँहदेव,कवासी लखमा,बोधराम कंवर,अमरजीत भगत,जयसिंह अग्रवाल,रामदयाल उइके, नोबेल वर्मा,श्यामलाल कंवर,पारस रजवाड़े,दिलीप लहरिया,फूलो देवी नेताम,मोतीलाल देवांगन, चैनसिंह सामले आदि विधायकों ने भी मंच के माध्यम से सरकार को भ्रष्टाचार व झीरम कांड जैसे कई मामलों मे घेरते हुए जमकर भड़ास निकाली।जनयात्रा में हजारों की संख्या में जनसैलाब साथ चला, और जगह जगह विशाल आम जन सभाएं भी आयोजित की गईं. 14 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक आयोजित दस दिवसीय हसदेव जनयात्रा के शुभारंभ अवसर पर जहां चांपा, कोरबा,बिलासपुर, सरगुजा,मनेन्द्रगढ़, कोरिया,सूरजपुर आदि जिलों के कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं रायगढ़ जिले से भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश मेहर,खुशीराम मल्होत्रा,विष्णु तिवारी व पार्टी प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने भी हसदेव उद्गमस्थल से शुरू जनयात्रा मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.