रायपुर. राजधानी के अंबुजा सिटी सेंटर मॉल में आज दो दिवसीय केरला महोत्सव का शुभारंभ किया गया. पहले दिन स्वादिस्ट व्यंजन का स्टाल एवं एटी ज्वेलर्स का होजी गेम मुख्य आकर्षण रही. साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के लिए फोक डांस, कोल्ड कुकिंग काम्पीटीशन,  ट्रेडिशनल, रैम्प वॉक, सिंगिंग, मेंहदी, रंगोली समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई. केरला महोत्सव के आयोजक ऑल इंडिया मलयालम एसोसिएशन और अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स हैं. महोत्सव के मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस एसएमबीसी और लल्लूराम डॉट कॉम हैं.

आज के कार्यक्रम में योगेश अग्रवाल, मलयाली एसोसिएशन से सजी जोशेप, सजित नायर, कामाक्षी राव और अनीता खंडेलवाल उपस्थित रहे. रविवार को डांस, रंगोली और रैंप शो रखा गया है. कार्यक्रम के बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का प्रोग्राम है.

अापको बता दें कि बीते दिनों अंबुजा मॉल में मारवाड़ी, छत्तीसगढ़ व आंध्र महोत्सव जैसे आयोजन हो चुके हैं. इस श्रृंखला में दो दिवसीय केरला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विशेष सहयोग आल इंडिया मलयाली एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का है. साथ ही वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन, लायंस क्लब रायपुर शिखर, जेसीआई मेट्रो,  महेश्वरी महिला मंडल, गुजराती समाज, माथुर वैश्य महिला मंडल, समग्र विश्व मंडल, जेसीआई ईवा रायपुर,  छापरू महिला मंडल, बुजुर्गों की चैपाल समाज सेवी युवा ग्रुप, जिंदगी न मिले दुबारा, यूथ रेव्यूलेशन, अर्हम फाउंडेशन छग., महिला शिक्षा संग, प्रारम्भ सेवा समिति, जेसीआई रायपुर फेमिना जैसे सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है. आयोजन के संरक्षक योगेश अग्रवाल, इंटरटेनमेंट पार्टनर राग दि बैंड, इवेंट बाय छत्तीसगढ़ इवेंट इंटरटेनमेंट हैं.