रायपुर. हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं कुलपति सुखपाल सिंह को हटाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. शनिवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी छात्रों से मिले और आंदोलन के संबंध में उनसे चर्चा की. इसके बाद अमित जोगी ने निर्णय लिया कि छात्रों के समर्थन में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की छात्र इकाई छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी (CSUJ) सोमवार को प्रदेश के सारे विश्वविद्यालय बंद करवाएगी.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने प्रदेश के सारे कॉलेजों में अध्यनरत छात्रों से अपील की है कि वे लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों की मांगों के समर्थन में सोमवार को अपनी क्लासेस का बहिष्कार करते हुए शांतिपूर्ण तरीके कॉलेज बंद रखने में सहयोग करे.

जेसीसी-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि कल के विश्वविद्यालय बंद के आंदोलन के लिए CSUJ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू को निर्देशित किया गया है कि वो हिदयातुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में प्रदेश के सारे कॉलेजों को शांतिपूर्ण तरीके से बंद करने CSUJ संगठन के छात्र नेताओं को निर्देशित करे. जेसीसी-जे प्रवक्ता नितिन भंसाली ने HNLU छात्रों के जायज मांगों के लिए किए जा रहे आंदोलन को समर्थन किये जाने सारे राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों से भी अपील की है.