कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोगों को न्याय दिलाने वाले वकीलों ने भी न्याय देने वालों के लिए आचरण संहिता की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। अदालतों में सुनवाई के दौरान जजों द्वारा वकीलों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से वकील नाराज है। वकीलों ने जजों के लिए आचरण संहिता बनाने की मांग को लेकर सोमवार को विरोध स्वरूप रेड रिबन (red ribbon) लगाकर काम किया। हाईकोर्ट बार एसोएिशन ने कहा है कि जब-तक आचरण संहिता नहीं बन जाती तब-तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश में अब जजों को लेकर आचरण संहिता की मांग तेजी से उठने लगी है। इसी कड़ी में स्टेट बार एसोसिएशन (State Bar Association) के आह्वान पर आज हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच और जिला कोर्ट में वकीलों ने रेड रिबन बांधकर काम किया है। वकीलों का साफ कहना है कि देशभर में जजेज के द्वारा वकीलों के खिलाफ टिप्पणी लगातार बढ़ती ही जा रही है। चाहे इंदौर का केस हो या फिर प्रदेश के किसी अन्य जिले का।

Read More : केले की आड़ में गांजे की तस्करी: AP से ट्रक में छुपाकर MP लाया गया 1 टन गांजा जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

लगातार जजेज के द्वारा केस की सुनवाई के दौरान वकीलों के साथ अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जिसका विरोध वकील कर रहे हैं। वकीलों ने साफ कर दिया है, उनका यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जबतक आचारण संहिता नहीं बन जाती है। विरोध प्रदर्शन में एमपीएस रघुवंशी, अध्यक्ष, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर, दिलीप अवस्थी, सचिव, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सहित अन्य शामिल थे।

Read More : ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर: ओपीडी के बाद इमरजेंसी सेवाएं भी देना किया बंद, मरीजों की बढ़ी परेशानी