Laxmi Narayan Yog 2024 : ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, विवेक और ज्ञान का कारक ग्रह माना गया है. 10 मई 2024 की शाम 6:39 बजे बुध ग्रह मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. 10 मई को बुध मीन राशि से मेष राशि का सफर तय करेंगे. वहीं, 30 मई तक मेष राशि में ही विराजमान रहेंगे. ऐसे में बुध की चाल से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध और शुक्र ग्रह की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है. इस समय शुक्र ग्रह मेष राशि में विराजमान हैं और वहीं 10 मई को ग्रहों के राजकुमार बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसी स्थिति में मेष राशि में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा. इस योग से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन इन 3 राशियों पर लक्ष्मी की विशेष कृपा रहने वाली है.
धनु राशि (Laxmi Narayan Yog 2024)
धनु राशि वालों के लिए मेष राशि में बुध का गोचर शुभ परिणाम लाने वाले हैं. आपकी लाइफ में पॉजिटिविटी बनी रहेगी. सेहत में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इसलिए हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है. स्टूडेंट्स को कोई गुड न्यूज भी मिल सकती है. वहीं, परिवार के सदस्यों के साथ घूमने भी जा सकते हैं. आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है.
कर्क राशि
मेष राशि में बुध का राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. व्यापारियों को कई अच्छे इन्वेस्टर्स मिल सकते हैं. लव लाइफ में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव रहेंगे, जिन्हें बातचीत करके निपटाया जा सकता है. करियर लाइफ में कई टास्क मिल सकते हैं, जो आपकी ग्रोथ में मदद कर सकते हैं.
मकर राशि
बुध की चाल मकर राशि के लोगों के लिए शुभ साबित हो सकती है. बुध के शुभ प्रभाव से कई कार्यो में सफलता मिलेगी. समाज में आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में आपको सोच समझकर डिसीजन लेने की जरूरत है. वहीं, इन्वेस्टमेंट के कई नए ऑप्शन इस दौरान आपको मिल सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक