Layoffs in 2023: रायपुर. वैश्विक मंदी की आशंका के बीच इस साल दुनियाभर की सैकड़ों टेक कंपनियां बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं.

छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 16 दिसंबर के बीच दुनियाभर की 1,161 टेक कंपनियों ने 2.58 लाख से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. बता दें कि पिछले साल वैश्विक स्तर पर टेक सेक्टर से लगभग 1.61 लाख कर्मचारियों की छंटनी हुई थी.

वैश्विक स्तर पर इन कंपनियों ने की छंटनी

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने इस साल वैश्विक स्तर पर 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की . मेटा ने पिछले साल 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद इस साल भी अपने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की.माइक्रोसॉफ्ट ने लगभग 10,000 कर्मचारियों और अमेजन ने भी लगभग 8,000 कर्मचारियों को बाहर किया है. हाल ही में चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने 1,200 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है.

भारतीय कंपनियों ने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की

वैश्विक मंदी की आशंका के बीच भारत में भी विभिन्न स्टार्टअप और टेक कंपनियों ने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है. लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस साल 236 टेक कंपनियों ने लगभग 46,330 कर्मचारियों को नौकरी से निकला है. भारत में छंटनी करने वाली कंपनियों में ओला, BYJU’S और अनएकेडमी जैसी कंपनियों का नाम शामिल है, जिन्होंने 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है.