कोरबा. दीपका थाना क्षेत्र में एक साथ हो रहे कोयला चोरी के वायरल वीडियो पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस पूरे मामले की प्रदेश सरकार को सीबीआई से जांच करानी चाहिए. ताकि इस पूरे मामले से पर्दा उठ सके. जिस तरह से हजारों की संख्या में लोग कोयले का अवैध उत्खनन करते दिख रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि कोयला चोरी को लेकर अंतरराज्यीय गिरोह काम कर रहा है. जो छत्तीसगढ़ से कोयले का अवैध तरीके से परिवहन कर रहे हैं.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि अवैध तरीके से उत्खनन किए कोयले को कई राज्यों में महंगे दाम पर बेचा जा रहा है. इससे राजस्व की भारी हानि भी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले के बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म का पूरा दृश्य इन खदानों में देखा जा सकता है. इस पूरे मामले की जांच को लेकर प्रदेश सरकार जरा भी गंभीर नहीं है. क्या प्रदेश सरकार के संरक्षण में ही कोयले की चोरी हो रही है?

पुलिस कर रही औपचारिकता- कौशिक

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा केवल औपचारिकता के नाम पर जांच का आदेश दिए गया है. जमीनी हालत कुछ और ही हैं. प्रदेश से पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, ओडिशा सहित कई राज्यों में अवैध कोयला का परिवहन राज्य से किया जा रहा है. इस तरह से छोटे-छोटे समूह में अवैध खुदाई कर छोटे तस्कर कोयले की बड़े तस्करों तक ले जाते हैं. जिन तक किसी की पहुंच नहीं होती है.

रोजगार देने में सरकार असफल

उन्होंने कहा कि कोयले के अवैध उत्खनन से स्पष्ट होता है कि इन इलाकों में रोजगार को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था नहीं है. इसलिए गांवों के लोग कोयले की तस्करी कर जीवन जीने को विवश हैं.

सच्चाई पता लगाने पहुंची कलेक्टर

बता दें कि कोयला चोरी के इस वायरल वीडियो का सच पता लगाने के लिए कोरबा कलेक्टर रानू साहू और पुलिस अधीक्षक गेवरा खदान पहुंचे थे. कलेक्टर ने मौके पर एसईसीएल के अधिकारियों को बुलाया. जांच पड़ताल के बाद मामले में एसईसीएल की लापरवाही उजागर हुई.

जायजा लेने पहुंची कलेक्टर

जेसीबी बुलवाकर कराई गई फेंसिग

मामले में लापरवाही सामने आने के बाद कलेक्टर ने CISF को खदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी. जिसकी मॉनिटरिंग टीआई और एसआई रेंक के अधिकारी करेंगे. इसके अलावा कलेक्टर ने मौके पर जेसीबी बुलवाकर खदान के चारो ओर फिसिंग का काम शुरू कराया.

दरअसल, कुछ दिनों पहले कोयला खदान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ग्रामीणों द्वारा कोयले का अवैध उत्खनन करने का दावा किया गया है. अब इसी वीडियो को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.

मौके पर कराई गई फेंसिंग

इसे भी पढ़ें : VIRAL VIDEO : खदान से कोयला चोरी करने टूट पड़े लोग, आईजी ने दिए जांच के आदेश…