भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जेल में बंद कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को प्रताड़ित किया जा रहा है. राजा पटेरिया को संगीन अपराधियों के साथ जेल में बंद किया गया है. रात भर संगीन अपराधी राजा पटेरिया को परेशान करते हैं. ये सब सरकार के इशारे पर हो रहा है.

गोविंद सिंह के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह बताएं उनके ऐसे कौन से सूत्र हैं, जो जेल में बैठे हैं. जेल के अंदर एक कैदी की बातें गोविंद सिंह को कैसे पता चल रही है. जैसी बातें गोविंद सिंह कर रहे हैं. कानून के तौर पर ये सब बिलकुल गलत है.

राजा पटेरिया के बचाव में उतरे नेता प्रतिपक्ष: कहा- विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही सरकार, निष्पक्ष है तो जजपाल जज्जी और राहुल लोधी पर कार्रवाई करके दिखाएं

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जेल में बैठे सभी आरोपी और कैदी गोविंद सिंह के पुराने मित्र होंगे. क्या गोविंद सिंह जेल में अपने लोगों को सुपारी देकर रखवाते हैं. कांग्रेस को डर है कि कहीं राजा पटेरिया उनका नाम न उगल दें. इसलिए गोविंद सिंह जैसे नेता तथाकथित रूप से उनका संरक्षण करने के लिए उतर आए हैं.

क्या है पूरा मामला

पवई रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस प्रभारी मनोज त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शारदा पाठक, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया सहित कई दिग्गज एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इसी दौरान पूर्व मंत्री राजा पटेरिया कहा था कि मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांट देगा. दलित आदिवासियों का भावी जीवन खतरे में है. यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. रेस्ट हाउस में कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी.

बड़ी खबरः मोदी की हत्या वाले बयान पर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया गिरफ्तार, पन्ना पुलिस ने हटा निवास से किया गिरफ्तार, पवई थाना ले गई पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus