शब्बीर अहमद,भोपाल। पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह अब बचाव में उतरे हैं. गोविंद सिंह ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. लोकतंत्र व्यवस्था के बावजूद देश और प्रदेश में राजनीतिक स्तर गिरा है. बीजेपी की सरकार आने के बाद लोकतंत्र खतरे में है. बिना जांच के राजा पटेरिया का आधा भाषण सुनकर FIR कर दी गई. सरकार विधायक जजपाल जज्जी और राहुल लोधी के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं. गोडसे की पूजा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है.

सोचा भी नहीं था कि राजनीति का स्तर इतना गिर जाएगा- डॉ. गोविंद सिंह

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से राजनीति का ताना बाना ही बदल गया है. विपक्ष को दुश्मन समझने लगे हैं. बोलने पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है. अब तो हालत यह हो गई है कि विपक्ष यदि भाजपा के खिलाफ भी बोल गया तो राष्ट्रद्रोही हो जाता है, यानी भाजपा और उसके नेता ही अब स्वयम्भू राष्ट्रभक्त बने बैठे हैं. बाकी के राष्ट्रद्रोही है. लोकतांत्रिक व्यवस्था होने के बावजूद देश और प्रदेश में राजनीति का स्तर इस हद तक गिर जाएगा यह कभी सोचा भी नहीं था. विपक्ष को पूरी तरह समाप्त करने के लिये न सिर्फ नये-नये हथकंडे अपनाएं जा रहे है, वरन षडयंत्र भी रचे जा रहे है.

DEO और BEO को नोटिस, अधीक्षक को हटाया ! अपर कलेक्टर ने हॉस्टल निरीक्षण में पाई कई खामियां, छात्राओं ने खोला शिकायतों का पिटारा

गोविंद सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के भाषण का आधा हिस्सा दिखाकर उन्हें दोषी मान लिया और बिना इंवेस्टिगेशन के एफआईआर भी दर्ज हो गई और गिरफ्तारी भी हो गई. प्रधानमंत्री जी के यहां अपने नंबर बढ़वाने के लिए आनन फानन में प्रकरण भी दर्ज हो गया और गिरफ्तारी भी. पटेरिया के भाषण की अगली लाइन ( इन द सेंस हराओं) को सुना कर अनसुना किया गया, वे किस संदर्भ में बोल रहे थे और उनका मकसद जाने बिना ही सत्ता के मद में चूर सत्ताधारियों ने एफआईआर करा दी, जबकि वे माफी भी मांग चुके थे.

‘भगवा रंग’ को बताया ‘बेशर्म रंग’, फिल्म पठान का देश भर में विरोध: कांग्रेस ने अभद्र दृश्यों को हटाने की मांग, सेंसर बोर्ड और BJP सरकार पर मिलीभगत के आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में लगभग 18 साल से भाजपा सत्ता में है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, कौन क्या कर रहा है ये किसे नहीं पता. लेकिन न तो किसी के यहां इनकम टैक्स का छापा गिरा और न अन्य किसी एजेंसी का. जिनके यहां छापे गिरे और वे भाजपा में शामिल हो गए तो एकदम पाक साफ हो गए. आज भाजपा ऐसी गंगोत्री हो गई है कि उसमें जाते ही सारे पाप धुल जाते हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की ऐसी धज्जियां उड़ती पहली बार देख रहा हूं. भाजपा के नेताओं में सुनने की शक्ति समाप्त हो चुकी है. दिनों दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पक्ष और विपक्ष, लोकतंत्र के दो पहिये होते हैं लेकिन विपक्ष के पहिये को ही तोड़ा जा रहा है. यदि सत्ता में बैठे लोग विपक्ष को नेस्तनाबूद करने का ऐसा ही षडयंत्र रचते रहे तो देश में व्यापक जन आंदोलन खड़ा हो जाएगा. इस देश में एक सीमा तक ही लोग सहन करते है. जब सहनशीलता सीमा से ऊपर चली जाएगी तो लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे और यहां के हालात भी श्रीलंका जैसे हो जायेंगे.

#BoycottPathan: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक, अभद्र दृश्य हटे वरना MP में फिल्म की एंट्री पर करना पड़ेगा विचार

डॉ. गोविंद सिंह ने आगे कहा कि जितनी तत्परता राजा पटेरिया के मामले में सत्तारूढ़ भाजपा ने दिखाई है ऐसी तत्परता गोडसे को पूजने वालों और गोड़से का मंदिर बनाने वालों के खिलाफ कभी नहीं दिखाई गई. सरकार निष्पक्ष कार्यवाही की पक्षधर है तो माननीय न्यायालय के आदेश के बाद विधायक जजपाल सिंह जज्जी और राहुल लोधी के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus