रेणु अग्रवाल, धार। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कल अपने क्षेत्र में दौरे पर थे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नवनिर्मित ग्रिड का लोकार्पण कर दिया। जबकि यह लोकार्पण 9 नवंबर को केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर से करवाया जाना तय था।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस विद्युत ग्रिड के निर्माण की स्वीकृति कांग्रेस शासन काल में हुई है। वहीं उन्होंने मंच से केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को भी घेरा। उन्होंने कहा कि बहन सावित्री जिस विभाग की मंत्री है। उसमें वह बच्चों की बात नहीं करती है। कुपोषण की पूरे प्रदेश में स्थित है। आंगनबाड़ी भवनों की आवश्यकता है लेकिन वह भवन तक नहीं ला सकी। वह विभाग और पार्टी में दमदारी से बात नहीं कर सकती ।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर को कांग्रेस में आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है। पार्टी आपको अपनी बात कहने का और आगे आने का मौका देती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी में यह मौका नहीं मिलता। भारतीय जनता पार्टी में जो बोला बस हाथ ऊंचा कर दो।

उमंग सिंघार ने कहा, लाल बत्ती की गाड़ी में केंद्रीय मंत्री होकर घूमती रहती हो। 1 साल से ज्यादा हो गया। मंत्री बने महिला बाल विकास विभाग की मंत्री हैं। पूरे प्रदेश के अंदर कुपोषण की स्थिति है। लेकिन कभी सावित्री ठाकुर ने बच्चों के बारे में बात ही नहीं करी, कैसी मंत्री है? यह उसकी गलती नहीं है। वह सीधी है, बहन है, मेरे अच्छे संबंध हैं लेकिन जिस समाज से हो, जिस क्षेत्र की हो, उस क्षेत्र के लिए आप काम ही नहीं कर पाती हो फिर क्या आपको मंत्री बनाकर। शर्म नहीं आती लाल बत्ती में घूमने में?

उन्होंने आगे कहा, धार जिले की बात करती हो, 1600 आंगनवाड़ी भवन नहीं है। दिल्ली से आंगनवाड़ी भवन नहीं ला पा सकी है, वह कैसी मंत्री है जो बच्चों के लिए भवन नहीं ला सकती। मुझे मालूम है बीजेपी वाले पीछे से टेका लगाकर उसको चलाते हैं। लेकिन मैं उस बहन से भी कहूंगा कि आप धार जिले की हो तो धार जिले के लिए लड़ना चाहिए। आपकी पार्टी में नहीं बोल पाती हो तो आ जाओ कांग्रेस में। कांग्रेस सबको मौका देती है, प्लेटफार्म देती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H