रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शुक्रवार को मंदिरहसौद के धान खरीदी केंद्र की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे. वहां व्याप्त अव्यवस्था पर कहा कि इस तरह के हालात पूरे प्रदेश में हैं. इसे लेकर किसानों में कापी रोष है. इन सबके बाद भी प्रदेश की सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि जिस तरह से पूर्व में सारी तैयारी धान खरीदी को लेकर की जानी चाहिये, वह कहीं नज़र नहीं आ रही है. केवल ये सरकार किसानों से साथ हर वर्ग को छल कर सत्ता के आनंद में व्यस्त है. कौशिक ने कहा कि धान खरीदी के टोकन को लेकर मात्र तकनीकी कारणों का हवाला देकर किसानों पर परेशान किया जा रहा है. बेहतर व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है, जिसके कारण किसानों को हर टोकन के नाम पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदेश सरकार धान खरीदी की तैयारी को लेकर समीक्षा ही कर रही है. ज़मीनी धरातल पर हालात कुछ और ही हैं. कौशिक ने क्षेत्र के किसानों को इस सत्र में धान के मूल्य व बोनस की राशि एक साथ ही दिलाने की मांग की. किसानों को छल कर सत्ता में आयी कांग्रेस सरकार की विदाई भी किसान ही तय करें.

यह सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है. इसका मक़सद केवल सत्ता सुख लेना है. इस मौके पर किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पूनम चन्द्राकर, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ. गुलाब टिकरहिया, कृष्ण कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी, किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे.