अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ तालाबों की नगरी हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा समय आ गया है, जब सारे तालाब या तो प्रदूषण की भेंट चढ़ गए हैं या पानी की कमी से सूखते जा रहे हैं. अम्बिकापुर के बोरी बाँध तालाब का हाल भी कुछ ऐसा ही है.

आज यहां तालाबों के संरक्षण को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया, जब तालाब की सफाइ नहीं होने पर अंबिकापुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रामप्रवेश पांडेय भुख हड़ताल पर बैठ गए.

नेता प्रतिपक्ष के साथ ही कई पार्षद, जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज भी थे. सुबह शुरु हुई ये भूख हड़ताल तब तक चलती रही जब तक निगम के अमले ने मौके पर पहुंचकर तालाब की सफाइ शुरु नहीं की. नगर निगम आयुक्त सूर्य किरण और एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा दोनों ही खुद अमले के साथ मौके पर पहुंचे थे.