रायपुर। प्रदेश में पांच लाख रोजगार देने के राज्य सरकार के दावे पर बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शायरी ट्वीट कर तंज कसा है. कौशिक ने ट्वीट किया है कि तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ जनसंपर्क ने 11 नवंबर को ट्वीट किया था, बढ़ा रोजगार- छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को मिला रोजगार पिछले 10 माह में ग्रामीण क्षेत्रों में 5.10 लाख, उद्योगों में 10,640 और शासकीय सेवा के क्षेत्र में 20,502 लोगों को मिला रोजगार. इस पर कौशिक ने इसे रीट्वीट कर राज्य सरकार पर तंज कसा है.
तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है. https://t.co/qHdvpoHy6K— Dharamlal Kaushik (Modi Ka Parivar) (@dharam_kaushik) November 13, 2019
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृृत्व में सरकार बनने के बाद जनवरी से अक्टूबर तक 10 महीने के अंतराल में प्रदेश में 5 लाख 41 हजार 259 लोगों को रोजगार प्रदान करने की बात कही जा रही है. इनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख 10 हजार 117 लोगों को शासकीय सेवा के क्षेत्र में 20 हजार 502 लोगों को और उद्योगों में 10 हजार 640 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद बढ़े रोजगार के अवसर, विभिन्न क्षेत्रों में साढ़े पांच लाख लोगों को मिली नौकरी…