दिल्ली. जल्द ही लोगों के सबसे पसंदीदा लीग IPL 2022 की शुरुआत होने वाली है. IPL की शुरुआत के पहले ही सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज Lasith Malinga ने भी एक बार फिर IPL में वापसी कर लिया है. Rajasthan Royals ने आईपीएल 2022 के लिए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज Lasith Malinga को अपनी टीम का गेंदबाजी कोच बनाया है. Malinga पहली बार इस टूर्नामेंट में बतौर कोच किसी टीम के साथ दिखने वाले हैं. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस से खेले हैं.

38 साल इस दिग्गज गेंदबाज ने हाल ही में श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी टीम का गेंदबाजी कोच का पद संभाला था. इस जानकारी को राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.

2008 के बाद का सफर रहा ऐसा

साल 2008 के सीजन का आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स पहले सीजन के बाद लगातार फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में असफल रही है. इस टीम को साल 2008 का खिताब जीतने के बाद प्लेऑफ तक ही सफर तय किया है. वहीं, कुछ सीजन राजस्थान का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है.

इसे भी पढ़ें – जल्द आ रही है एक्टर श्रेयस तलपड़े की नई फिल्म, जारी हुआ ट्रेलर …

बता दें कि राजस्थान साल 2021 में आईपीएल में 5 जीत और 9 हार के साथ 7वें नंबर पर रही थी. राजस्थान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मलिंगा का गेंदबाजी पद वाला फोटो साझा कर उनका शानदार अंदाज में स्वागत किया है.

इसे भी पढ़ें – पोछा वाली ने की तिजोरी साफ: नौकरानी और उसके पति ने की शातिराना प्लानिंग, फिर उड़ाए लाखों के जेवरात, जानिए कैसे पकड़े गए ?

ये है राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, यजुवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, अनुनय सिंह, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, डेरिल मिशेल, रासी वैन डेर डूसन.